The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Must Have CAR Gadgets: Tyre In...

कार वालों ध्यान दो! ये 5 गैजेट्स गाड़ी में रखने से टेंशन हो जाएगी रिटायर, चौथा गैजेट गेम चेंजर है!

आपकी कार का सफर हमेशा सुहाना बना रहे मतलब आपकी कार आपके लिए परेशानी का सबब नहीं बने तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ काम के गैजेट्स हों.

Advertisement
Must Have CAR Gadgets
कार जर्नी को और भी मजेदार बनाने वाले गैजेट्स (फोटो-Pexels)
pic
रितिका
8 जुलाई 2025 (Published: 08:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘कार’ सिर्फ कार नहीं होती. कई लोगों के लिए इमोशन होता है. खासकर किसी व्यक्ति ने पहली कार ली है, तो बस उसका तो लगाव कार से और भी ज्यादा हो जाता है. आपका लगाव अपनी कार के साथ बना रहे इसके लिए चाहिए कि वो चमकती रहे. आपके लिए कोई परेशानी का सबब ना बने. इसलिए आपकी परेशानी को दूर करने के लिए हम आपको कुछ काम के गैजेट्स बताते हैं. इनको गाड़ी में रख लीजिए और जिंदगी इक सफर है सुहाना गाते रहिए. 

Tyre Inflator

यूं तो कहीं जाते हुए अगर टायर पंचर हो जाए, तो हम मैकेनिक के पास जा सकते हैं. लेकिन हाईवे पर ये दिक्कत हुई तो? या पंचर हुआ जंगल में तब क्या करेंगे. ऐसे में काम आएगा Tyre Inflator. छोटा सा डिवाइस जो टायरों में हवा भरने के काम आता है. गाड़ी में लगे चार्जिंग प्लग से कनेक्ट हो जाता है. मतलब कि टायर में पंचर हो गया, तो आप इससे हवा भर सकते हैं. क्योंकि आजकल ज्यादातर टायर ट्यूबलेस होते हैं तो हवा भरने से नजदीक की पंचर रिपेयर शॉप पर जाना संभव हो पाएगा. अब एक जरूरी बात. अगर आप हाइवे पर हैं और गाड़ी बंद हो गई या पंचर हो गई तो NHAI के टोल फ्री नंबर 1033 पर फोन घुमा लीजिए. तुरंत हेल्प मिलेगी. 

Tyre Inflator
Tyre Inflator
Wireless auto car receiver

आपकी गाड़ी में लगा है एकदम लेटेस्ट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम तो कोई बात नहीं. मगर वो हर गाड़ी में नहीं होता. इसलिए कार शुरू करने से पहले फोन से ब्लूटूथ कनेक्ट करना फिर गाना बजाना, ये कभी-कभी थकाऊ काम लगता है. ऐसे में आप एक Wireless auto car receiver अपनी कार में फिट कर सकते हैं. इसकी मदद से गूगल मैप, म्यूजिक सब आपके कार के डिस्प्ले पर नजर आ जाएंगे. इससे आपको बार-बार अपने फोन को टच नहीं करना होगा और आप आराम से सामने देखकर ड्राइव कर सकते हैं. 

Car Air vent wireless charger

ड्राइव करते समय तमाम तारों के झंझट से बचना है, तो वायरलेस चार्जर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये चार्जर आपको एयर वेंट में फिक्स करना है. फिर इसमें लगे USB पोर्ट में केबल लगाकर डैशबोर्ड पर लगे USB पोर्ट में फिट करना है. फिर आपका चार्जर अपना काम शुरू कर देगा. बस दो बातें हैं. पहला आपका स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करना चाहिए और दूसरा बहुत ज्यादा चार्जिंग की उम्मीद मत रखना. जितना घर से चार्ज करके चले थे उतना ही मिलेगा.  

Wireless Car Vacuum Cleaner

वायरलेस वैक्यूम क्लीनर सीट और पूरी कार को अच्छे से साफ रखने में मदद करता है. क्योंकि ये कार के कोने-कोने तक आसानी से पहुंच जाता है. मतलब कि आपको बस दिन के 10 मिनट निकालने हैं और कार चमचमाती नजर आएगी. यानी अलग से कार सफाई के लिए पैसे देने से आप बच जाएंगे. ऊपर से इसे इस्तेमाल करते हुए तार को प्लग इन करने का भी झंझट नहीं होता.

Cotton Car Duster

सिग्नल पर मिलने वाले कार डस्टर से बचिए. इसके बजाय आप कॉटन के डस्टर कार में रख सकते हैं. ये डस्टर एक ही स्वाइप में सारी गंदगी साफ कर देगा! बस ये 100 रुपये में तो नहीं आएगा आपको इसके लिए थोड़ा और पैसा जेब से खर्च करना होगा.

वीडियो: Akash Deep से जब पूछा गया घर वाले कितने खुश होंगे? इमोशनल कर देगा जवाब

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement