The Lallantop

15 लाख रुपये की बाइक पर धूम मचाते तेजप्रताप यादव उर्फ तेजू भईया

तेजप्रताप यादव उर्फ तेजू भईया के तमाम परिचय से आपका राबता होगा ही सही. अब बाइकर तेजू भईया से भी मिल लीजिए. तेजू भईया राइडर (Tej Pratap revs up social media on Kawasaki Ninja) बन गए हैं. तेजप्रताप यादव ने Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक खरीदी है. जापानी कंपनी कवासाकी की इस बाइक की कीमत है 12 लाख 49 हजार रुपये. टैक्स सब मिलाकर 15 लाख रुपये पकड़ लीजिए.

Advertisement
post-main-image
तेजू भईया राइडर

# लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव
# तेजस्वी यादव के भाई तेजप्रताप यादव
# जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव
# ब्लॉगर से लेकर बांसुरी बजाने वाले तेजप्रताप यादव

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तेजप्रताप यादव (Tej Pratap) उर्फ तेजू भईया के तमाम परिचय से आपका राबता होगा ही सही. अब बाइकर तेजू भईया से भी मिल लीजिए. तेजू भईया राइडर बन गए हैं. तेजप्रताप यादव ने Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक खरीदी है. धूम के बैकग्राउन्ड के साथ वीडियो भी लगाया है. वीडियो आप देख लो. हम जरा आपको उनकी नई बाइक से रूबरू करवाते हैं.

Advertisement
Kawasaki Ninja ZX-6R

जापानी कंपनी कवासाकी की इस बाइक की ,कीमत है 12 लाख 49 हजार रुपये. टैक्स सब मिलाकर 15 लाख पकड़ लीजिए. बाइक के साथ अगर आपने एक्सेसरीज जैसे STEERING DAMPER या AXLE SLIDER भी लगवाया तो मीटर 17 लाख के आसपास पहुंच जाएगा. LIME GREEN कलर में आने वाली इस बाइक का सितंबर के महीने में ही अपडेटिड वर्जन लॉन्च किया गया है. 2026 Ninja ZX-6R में लाइम ग्रीन पेंट स्कीम के साथ हल्का सा व्हाइट और ब्लू ग्राफिक्स वाला स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है. सिंगल सीट वाली यह बाइक एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक है.

Kawasaki Ninja ZX-6R
Kawasaki Ninja ZX-6R

बाइक में 636 सीसी की क्षमता का इनलाइन फोर-सिलिंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है. जिससे इसे 124 पीएस की पावर और 69 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच भी मिलता है. कावासाकी की इस मोटरसाइकिल में ABS, डीप सेट रिफ्लेक्‍टर, 17 इंच के चक्के और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.3 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर लगा हुआ है.

सुहाने सफर के लिए स्‍पोर्ट, रेन, राइड और कस्‍माइजेबल मोड्स भी मिलते हैं. गाड़ी सड़क पर फिसले नहीं इसलिए ट्रैक्‍शन कंट्रोल का भी प्रबंध है. स्‍पोर्टी विंडस्‍क्रीन जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. 2026 कावासाकी ZX-6R पूरी तरह से एक ट्रैक मशीन है, जो एल्यूमिनियम पेरिमीटर फ्रेम चेसिस पर बनी है. हल्का वजन और शार्प हैंडलिंग इसे बेहद तेज और पावरफुल बाइक बनाता है.

Advertisement

सस्पेंशन के लिए फ्रंट में शोवा SFF-BP फोर्क्स और रियर में फुली एडजस्टेबल शोवा मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310 मिमी के ट्विन डिस्क ब्रेक्स और रियर में सिंगल डिस्क मिलता है. बेहतर ग्रिप के लिए इसमें पिरेली डायबेलो रोसो IV टायर्स दिए गए हैं.

स्टोरी की रफ्तार को यहीं विराम देते हैं. जापानी बाइक है तो भरोसा इसके साथ जुड़कर चलता है. बाकी अगर आप भी I am a rider, provider हैं तो बताइए कि आप कौन सी बाइक चलाते हैं.

वीडियो: बोंडी बीच हमले में नया फुटेज सामने आया, यहूदी कपल हमलावरों को रोकने गए थे लेकिन...

Advertisement