The Lallantop

कार लवर्स को पहली बार 'SUV' की फीलिंग देने वाली गाड़ी वापस आ रही है?

Tata Sierra Launch: टाटा ने अपनी मोस्टअवेटेड SUV Sierra का लॉन्च कंफर्म कर दिया है. कंपनी ने इसका एक टीजर अनाउंस किया है. जिसके साथ Sierra के लॉन्च डेट की घोषणा की है. इस कार को लेजेंडरी कहा जाता है.

Advertisement
post-main-image
Tatat Sierra ने देश में SUV सेगमेंट की शुरुआत की थी. (फोटो-इंडिया टुडे)

इस समय OG यानी ओरिजनल गैंगस्टर (गाड़ियों) का कमबैक हो रहा है. पिछले हफ्ते विदेशी कंपनी Renault ने Duster के री-लॉन्च की घोषणा की थी और अब दशकों बाद Tata Sierra की भारतीय बाजार में वापसी हो रही है. टाटा मोटर्स ने खुद इसका टीजर पोस्ट कर ये अनाउंसमेंट की है. Sierra इंडिया में वो गाड़ी थी, जिसने लोगों का SUV सेगमेंट से परिचय कराया था. लेकिन फिर इसका प्रोडक्शन बंद हो गया. पर अब नए अंदाज और लुक में ये गाड़ी फिर से 25 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
टाटा का टीजर 

टाटा मोटर्स ने इससे जुड़ा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है. टीजर की शुरुआत में कई घोड़े दौड़ते हुए दिखाई देते हैं, जिसके बाद स्क्रीन पर Sierra लिखा आता है. फिर होती है लेजेंडरी Sierra की एंट्री. पीले रंग की सिएरा सड़क पर रफ्तार पकड़ती हुई दिखाई देती है. टीजर के आखिर में लिखा होता है, ‘द लेजेंड रिटर्न’. ये कार पेट्रोल और डीजल में लॉन्च होगी. 

Tata Sierra एक 5 डोर SUV होगी, जिसके डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन मिलेंगी. एक इंफोटेनमेंट के लिए. दूसरी ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और तीसरी स्क्रीन को-ड्राइवर के मनोरंजन के लिए. बता दें कि ये टाटा की पहली कार होगी, जो ट्रिपल स्क्रीन देने वाली है. टाटा से पहले महिंद्रा की SUV XEV 9e ने ट्रिपल स्क्रीन की पेशकश की थी. 

Advertisement

गाड़ी के एक्सटीरियर का लुक भी रिवील हुआ है. टीजर में इसके फ्रंट और रियर दोनों तरफ Sierra लिखा हुआ. फ्रंट में कनेक्टेड LED DRLs, टेक्सचर्ड ग्रिल पैटर्न और आगे के बंपर में बड़े करीने से लगे हुए लो-माउंटेड हेडलैंप्स हैं. इसके रियर में कर्व यानी मुड़े हुए ग्लास विंडो दिए गए हैं. गाड़ी में पुरानी Sierra का लुक नजर आ रहा है. माने कि बॉक्सी और Rugged. बाकी, इसमें फीचर्स क्या-क्या मिलेंगे, ये इसके लॉन्च पर पता लग जाएगा.

लेकिन Tata Sierra को लेजेंडरी क्यों कह जा रहा है? क्यों कई लोग इस कार का इंतजार कर रहे हैं? क्यों इस कार को बाजार से अलविदा कहना पड़ा?

Advertisement
लेजेंडरी Tata Sierra की शुरुआत

1990 के दशक में हैचबैक और सेडान का ज्यादा चलन था. SUV माने Rugged गाड़ियां बहुत ही रेयर थीं. काफी कम लोग इस सेगमेंट से परिचित थे. अगर SUV सेगमेंट को किसी ने पहचान दिलाई, तो वो थी टाटा कंपनी. जिसने मार्केट में 1991 में Tata Sierra उतारी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गाड़ी पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और मैनुफैक्चर SUV थी. हालांकि असल में ये कार एक पिक-अप ट्रक पर आधारित है. 

दरअसल, टाटा मोटर्स का पहले नाम TELCO (टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी) था. ये कंपनी उस समय कमर्शियल व्हीकल्स के लिए जानी जाती थी. TELCO का पहला LCV (लाइट कमर्शियल व्हीकल) 1988 में टाटा मोबाइल 206 पिक-अप ट्रक के नाम से लॉन्च किया गया था. Tata Sierra इसी पर बेस्ड है.

Sierra को टाटा टेल्कोलाइन (206 पिक-अप ट्रक का दूसरा नाम) का क्लोज्ड वर्जन भी माना जाता है. क्योंकि सिएरा को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया था, जिस पर 206 पिक-अप ट्रक था. इसके मैकेनिकल पार्ट्स और फ्रंट सेक्शन भी उसी प्लेटफॉर्म से लिए गए थे. बस इसका व्हील बेस छोटा था. इसे ओपन पिकअप ट्रक के अपोजिट, बंद पैसेंजर केबिन के साथ SUV के रूप में डिजाइन किया गया था. इसके अलावा सिएरा कंपनी की पहली प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कार भी थी.

Rugged और फीचर्स में भी आगे

Tata Sierra अपने लुक के अलावा पावर के लिए भी जानी जाती थी. ये कार रियर व्हील ड्राइव SUV के साथ 4WD ऑप्शन के साथ आती थी. सिएरा में 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता था. लेकिन इसमें भी दो ऑप्शन थे. एक टर्बोचार्जर के साथ और दूसरा-नॉन टर्बोचार्जर. नॉन टर्बोचार्जर वर्जन 68 हॉर्स पावर की ताकत देता था. वहीं टर्बोचार्जर के साथ इससे 90hp की पावर मिलती थी. अब टर्बोचार्ज लगा है, तो पावर तो एक्स्ट्रा मिलेगी ही. बाकी, ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती थी.

tata_sierra_launch
फोटो- Gomechanic

Sierra सिर्फ एक Rugged या बॉक्सी लुक वाली SUV नहीं थी, बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी अपने समय से आगे थी. क्योंकि इसमें पार्वड विंडो, एयर कंडीशनिंग, अडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और टेकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते थे. इसके अलावा, इसके पिछले हिस्से में पूरी तरह से कांच की छत थी. ये सब चीजें Sierra को बाकी गाड़ियों से अलग बनाती थीं. इसको कहीं भी एटिट्यूड के साथ ले जाया जा सकता था. माने 4wd के साथ पहाड़ चढ़वाना हो, तो ये गाड़ी तैयार बैठी है. 

ये भी पढ़ें: सड़कों पर धूल उड़ाने वापस आ रही है Duster, वो भी 10 खास फीचर्स के साथ

उस समय Sierra का प्राइस लगभग 5 लाख रुपये था. ये कार अच्छा तो कर रही थी, लेकिन फिर टाटा ने मार्केट में Safari को उतार दिया. जिसके बाद Sierra की चमक फीकी पड़ती गई और 2000 के बाद ये कई शोरूम से गायब हो गई. वहीं, कंपनी ने 2005 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया. इसके बाद टाटा सिएरा सिर्फ सड़कों पर चलती दिखी. लेकिन शोरूम में नहीं. पर ये गाड़ी का एंड नहीं था. क्योंकि सिएरा के जाने के बाद लोग इसकी वापसी की राह देख रहे थे. फिर आया 2025 में भारत ऑटो एक्सपो, जिसमें टाटा ने नई सिएरा को पेश किया. कई लोगों की निगाहें उस समय सिएरा पर ही टिकी हुई थीं. वहीं, ऑटो शो के बाद से लोग इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे थे.

लेकिन अब कंपनी ने Sierra की लॉन्च डेट बता दी है. ये गाड़ी नई टेक्नोलॉजी, नए फीचर्स नए लुक के साथ मार्केट में आ रही है. बाकी, जब गाड़ी लॉन्च होगी, तो इसके इंजन, फीचर्स और प्राइस की जानकारी मिल जाएगी.

वीडियो: दुलारचंद यादव की हत्या कैसे हुई, जांच में क्या पता चला, DGP ने क्या कहा?

Advertisement