Sedan यानी लंबी कारें. ये देखने में लग्जरी फील दे सकती है. लेकिन इनका कम ग्राउंड क्लीयरेंस कई बार एक परेशानी बन जा सकता है. माने कि स्पीड ब्रेकर या उबड़-खाबड़ सड़क पर कार का निचला हिस्सा लगने का डर. यही वजह है कि कई लोग सेडान की बजाय अब SUV या कॉम्पैक्ट SUV की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. क्योंकि ये गाड़ियां बड़ी होने के साथ ही बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस भी देती है. जैसे कि Grand Vitara का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है. लेकिन आप चाहते हैं सेडान कार, वो भी एक बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, तो हम एक लिस्ट लेकर आए हैं.
SUV छोड़िए, ये सेडान भी देती हैं दमदार ग्राउंड क्लीयरेंस, पूरी लिस्ट देख लीजिए
Highest ground clearance Sedan: Sedan यानी लंबी कारों को लेते समय इसका ग्राउंड क्लीयरेंस कई लोगों के लिए परेशानी बनता है. माने कि कार के नीचे के हिस्से और सड़क के बीच की ऊंचाई. ऐसे में आज उन सेडान कारों की बात करते हैं, जिनमें ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छा मिलता है.


पहले बता दें कि कार के पेट ( नीचे का हिस्सा) और सड़क के बीच जितनी ऊंचाई होती है. उसी को ग्राउंड क्लीयरेंस कहा जाता है. ऐसे में अगर आप भी कार की लंबाई के अलावा गाड़ी के पेट और सड़क के बीच की ऊंचाई भी सही-सही चाहते हैं, तो एक बार इस लिस्ट पर नजर डाल सकते हैं.
Slavia/ VirtusSkoda Slavia में वो सब मिलता है, जो Volkswagen Virtus में है. मतलब Slavia में बस स्किन Skoda की है, बाकी चीजें Volkswagen से ली गई है. दोनों कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस 179mm है. दोनों ही कारें 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल हैं. ये इंजन 115hp से 150hp की पावर और 178 Nm से 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बस दोनों की कीमत में अंतर है.
Skoda Slavia की कीमत 9.99 लाख रुपये से 18.81 लाख रुपये तक है. वहीं, Volkswagen Virtus के बेस वेरिएंट का प्राइस 11.16 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 18.48 लाख रुपये है.
Honda AmazeHonda Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान है. जिसकी शुरुआती कीमत 7.40 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन में मिलता है, जो 89hp की पावर और 178 nm का टॉर्क देता है. Amaze का ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है. बता दें कि ये 4 मीटर के अंदर वाली इकलौती सेडान है, जिसमें ADAS जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है.

इलेक्ट्रिक Tigor का ग्राउंड क्लीयरेंस 172mm है, जबकि इसके पेट्रोल-पावर्ड वर्जन का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है. वहीं, CNG वेरिएंट में कार के पेट और सड़क की ऊंचाई 165mm है. Tigor EV में 21.5kWh की बैटरी मिलती है. वहीं, पेट्रोल कार में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Tigor EV का प्राइस 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये है. वहीं, एंट्री लेवल Tigor की कीमत 5.48 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपये है.
Hyundai Auraकोरियन कारमेकर की Hyundai Aura एक कॉम्पैक्ट सेडान है. ये 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है. इसमें 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस (अनुमानित) मिलता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.98 लाख रुपये और टॉप मॉडल का प्राइस 7.99 लाख रुपये है.
Honda CityHonda City में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. इसकी कीमत 13.95 लाख रुपये से 19.48 लाख रुपये है. ये कार पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों ऑप्शन में अवेलेबल हैं. ये 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल-हाइब्रिड के साथ आती है.
ये भी पढ़ें: 'आपकी गाड़ी पर कितने चालान पेंडिंग हैं?' बीच चौराहे बड़ी स्क्रीन पर सबको दिखाएगा AI
बता दें कि Hyundai Verna में भी ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm का है. लेकिन ये अनुमानित है. पर दोनों कारें मार्केट में एक दूसरे की राइवल है. Verna की कीमत 10.69 लाख रुपये से 16.97 लाख रुपये है.
Maruti Dzireसब की डिजायर Maruti Dzire में ग्राउंड क्लीयरेंस 163mm है. ये कार टॉप बेस्ट सेलिंग कार में हर महीने अपनी जगह बना रही है. ये कार 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल और 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, पेट्रोल-CNG ऑप्शन में अवेलेबल है. इसकी कीमत 6.25 लाख रुपये से लेकर 9.31 लाख रुपये है.
वीडियो: आर्यन खान कैसे डायरेक्टर हैं, राघव जुयाल और लक्ष्य ने पूरी कहानी सुना दी