'आपकी गाड़ी पर कितने चालान पेंडिंग हैं?' बीच चौराहे बड़ी स्क्रीन पर सबको दिखाएगा AI
Bengaluru AI Billboard: 'चालान ही तो है, बाद में भर देंगे.' अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने एक पहल की है. इसके तहत आपका चालान पेंडिंग हुआ, तो वो चौराहे पर दिखेगा.

'AI लोगों की नौकरी खा जाएगा, AI भ्रामक जानकारी देता है.' जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आई है, तब से आपने भी ऐसी तमाम बातें सुनी होंगी. जैसे-जैसे AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लोगों के बीच इसे लेकर डर बना हुआ है. फिर भी हर क्षेत्र में AI अपनी जगह बना रहा है. अब जैसे बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस को ही देख लीजिए, जिसने लोगों को उनके पेंडिंग चालान याद दिलाने के लिए AI का सहारा लिया है.
आप सोच रहे होंगे कि चालान में AI का इस्तेमाल करने से क्या होगा? चालान पेंडिंग है, तो फोन पर मैसेज आ जाएगा या वेबसाइट पर दिख जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. आपकी गाड़ी पर कितने चालान पेंडिंग है, वो अब चौराहे पर खुलेआम लोगों को दिखेगा.
दरअसल, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने Cars24 और CrashFree India के साथ मिलकर भारत का पहला AI-पावर्ड बिलबोर्ड लॉन्च किया है. ये बेंगलुरु में ट्रिनिटी सर्कल पर लगा है. इस बिलबोर्ड पर गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ लंबित ट्रैफिक जुर्माने दिखेंगे. जैसे ही इस बिलबोल्ड के 100 मीटर के दायरे में कोई गाड़ी आएगी, तो AI कैमरा उसकी नंबर प्लेट को स्कैन करेगा.
इसके बाद नंबर प्लेट के हिसाब से AI सिस्टम VAHAN डेटाबेस से डेटा निकालेगा और 10 सेकेंड में बकाया चालान, एक्सपायर्ड पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट और खत्म हो चुके इंश्योरेंस जैसी जानकारी LED पर दिखाएगा. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इस सिस्टम से लोगों के बर्ताव पर बड़ा असर होगा.
ये भी पढ़ें: गाड़ी के टायरों की भी उम्र का तकाजा है, अभी जान लीजिए कब बदलने चाहिए
शहरों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से जुड़े चिंताजनक आंकड़े के कारण ये पहल शुरू की गई है. Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में हर दिन लगभग 30 हजार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है. जनवरी से अगस्त 2025 के बीच में 45 लाख उल्लंघन दर्ज किए गए और 1150 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है.
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शनकोई कुछ नया ट्राई करे और उसकी चर्चा ना हो, ऐसा हो सकता है क्या? बस ऐसा ही हुआ AI-पावर्ड बिलबोर्ड पहल के साथ. सोशल मीडिया पर लोगों के बीच इसकी चर्चा शुरू हो गई है. किसी ने बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का साइड लिया, तो किसी ने नाराजगी जताई.
X पर अनुराधा तिवारी नाम की एक यूजर ने AI Billboards पर नाराजगी जताते हुए लिखा,
“बेंगलुरु में अब AI बिलबोर्ड हैं जो आपके पेंडिंग ट्रैफिक चालान को रियल टाइम में दिखाते हैं. वे इसी AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गड्ढे, सड़क की क्वालिटी का स्कोर या जिम्मेदार अधिकारियों के नाम दिखाने के लिए भी कर सकते थे.”
मीनाक्षी आर्य नामक यूजर ने लिखा,
"अच्छी पहल है. मैं जानती हूं कि यह गलत प्राथमिकताओं का उदाहरण है. लेकिन क्या नहीं किया जा रहा है, इस पर ध्यान देने के बजाय हमें अच्छी पहल की सराहना करनी चाहिए."

AI बिलबोर्ड पर Cars24z के को-फाउंडर और CMO गजेंद्र जांगिड़ ने कहा कि हम लोगों को उनके पेंडिंग चालान या डॉक्यूमेंट अपडेट करने की याद नहीं दिला रहे हैं, बल्कि उन्हें यह याद दिला रहे हैं कि रोड पर जिम्मेदारी का हर काम, चाहे वो कितना भी छोटा हो, पूरे शहर को जिंदा रखता है. उन्होंने रोड सेफ्टी पर जोर देते हुए कहा कि सड़क एक ऐसी जगह है जहां आपकी पसंद हजारों लोगों की जिंदगी से जुड़ी होती है.
वीडियो: सोनम वांगचुक के NGO को नहीं मिलेगा विदेशी चंदा, सरकार ने लगाई रोक