The Lallantop

भारत की सबसे महंगी कार, सिर्फ इन दो लोगों के पास है

Rolls-Royce Phantom VIII EWB भारत में सिर्फ दो लोगों के पास है. इस कार की कीमत 20 करोड़ से भी ऊपर है. इसमें 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V12 इंजन मिलता है. साथ ही 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी इसमें दिया गया है.

Advertisement
post-main-image
Rolls-Royce Phantom VIII EWB भारत में सिर्फ दो लोगों के पास है. (फोटो-Rolls-Royce motor cars)

एक होती है कार मतलब आम आदमी वाली. इसका कार्यक्रम 10 लाख के आसपास बैठ जाता है. फिर आता है प्रीमियम सेगमेंट जो 30-40 लाख तक जाता है. इसके बाद वाले को लग्जरी सेगमेंट माना जाता है जहां कीमत 1 करोड़ तक जाती है. इसके बाद आता है शौक वाला सेगमेंट. और शौक तो बड़ी चीज है. मतलब यहां पैसे-वैसे की कोई बात होती ही नहीं है. ये वो वाला सेगमेंट वो है जिनके पैसों में काई लग रही है. आज ऐसे ही सेगमेंट की एक कार के बारे में बात करेंगे जो भारत में सिर्फ दो लोगों के पास हैं.

Advertisement

कार का नाम है Rolls-Royce Phantom VIII EWB. इसकी कीमत… उसकी बात ही क्यों करना. सीधे फीचर्स के बारे में जानते हैं.

सेकंड में फर्राटा 

Phantom VIII EWB में लगा है, 6.75-लीटर ट्विन-टर्बो चार्ज्ड V12 इंजन, जो 563BHP की पावर और 900NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) के साथ रियर-व्हील ड्राइव मिलता है. मतलब चारों पहियों में ताकत भरी हुई है. टॉप स्पीड 250 kmph (किमी/घंटा) है. कार मात्र 5.4 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है. माने जितनी देर में आपने ये लाइन पढ़ी. उतनी देर में ये कार फर्राटा भरने लगेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: '85 लाख की कार बेची 2.5 लाख में', नई पॉलिसी ने दिल्ली के इस शख्स को तगड़ा झटका दिया

Rolls-Royce Phantom VIII EWB
फोटो-Rolls-Royce motor cars)

कार के अंदर का नजारा किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है. शानदार लेदर सीट्स, फोर-व्हील स्टीयरिंग, वाई-फाई व हॉटस्पॉट की सुविधा और स्टारलाइट हेडलाइनर जैसे फीचर्स मिलते हैं. मसाज का भी प्रबंध है. क्योंकि ये एक रोल्स-रॉयस है तो ग्राहक को अपनी पसंद से हिसाब से कस्टमाइज करवाने का भी ऑप्शन मिलता है. जैसे कि कई तरह के चमड़े, लकड़ी के ऑप्शन, क्रिस्टल इफेक्ट वाली कस्टम एनालॉग घड़ी, स्टारलाइट हेडलाइनर आदि. गाड़ी के कलर को भी अपने हिसाब से पेंट करवा सकते हैं. फीचर की बात पर यहीं ब्रेक लगाते हैं क्योंकि वो खत्म होने से रहे. अब जानते हैं कि भारत में इसकी सवारी कौन कर रहा. 

नीता अंबानी और योहान पूनावाला

नीता अंबानी के परिचय की जरूरत ही नहीं है. सीधा उनकी कार पर आते हैं. इनके पास Rose Quartz रंग में Rolls-Royce Phantom VIII EWB है. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. योहान पूनावाला बिजनेसमैन और दुनिया के सबसे बड़े कार कलेक्टर में से एक हैं. पूनावाला के पास Bohemian Red रंग में Phantom VIII EWB है. इसमें प्राइवेसी सुइट, illuminated grille जैसी लक्जरी जैसी सुविधाएं हैं. इसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

वैसे तो Phantom VIII EWB की एक्स- शोरूम कीमत 12 करोड़ रुपये के करीब है. ऑन रोड़ प्राइस 15 करोड़ रुपये हो जाता है. लेकिन जैसे हमने लिखा कि Rolls-Royce अपने कस्टमर को सुविधा देता है कि आप अपनी मर्जी से इसमें कुछ एड करवा सकते हैं, तो कीमत करीब-करीब 20 करोड़ रुपये के पास तक पहुंच जाती है. यानी की अलग-अलग कस्टामाइजेशन और फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है.

बढ़िया…

वीडियो: नोलन की नई फिल्म का टीजर लीक,कहानी के बारे में क्या पता चला?

Advertisement