जब गाड़ी में बढ़िया माइलेज की बात आती है, तो कई लोगों के मन में CNG का ख्याल आता है. अब ऐसा होना लाजिमी भी है. मतलब पेट्रोल इंजन जैसा पावर या टॉर्क नहीं चाहिए, तो कई लोग CNG कार पर विचार कर लेते हैं. क्योंकि जहां एक तरफ पेट्रोल इंजन 17 किलोमीटर का माइलेज देता है, वहीं CNG गाड़ियां आमतौर पर 28km/kg का माइलेज दे जाती है. कुछ तो 34 से ज्यादा का माइलेज. हालांकि, CNG गाड़ियों की कीमत पेट्रोल कारों की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है. लेकिन बाद में ये फ्यूल के मुकाबले जेब पर कम बोझ डालती है.
CNG गाड़ी लेनी है वो भी 'बहुत ज्यादा' माइलेज वाली? एक नजर इस लिस्ट पर डाल लीजिए
Fuel efficient CNG cars: कार लेते समय कई लोग फ्यूल एफिशिएंसी पर ध्यान देते हैं. माने कि बढ़िया माइलेज देने वाली गाड़ी. ऐसे में आज कुछ CNG गाड़ियों की बात करते हैं, जिनमें एक बार टैंक भरवाने पर कार 34km/kg तक का माइलेज दे जाएगी.
.webp?width=360)

अब अगर आप 1 या 1.5 लाख रुपये बजट में ज्यादा मिलाकर CNG कार लेने का सोच रहे हैं, तो कुछ ऐसी कारों के बारे में भी जान लेते हैं, जो काफी अच्छा माइलेज देती है. वैसे भी बाबू-भइया माइलेज गाड़ी में अच्छा मिल जाए, तो थोड़ी राहत मिल जाती है.
Tata Punchअगर CNG ऑप्शन में SUV देख रहे हैं, वो भी सस्ती, तो Tata Punch आपकी लिस्ट में शामिल हो सकती है. Punch CNG में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-CNG सेटअप है, जो 73.5hp की पावर और 103nm का टॉर्क जनरेट करता है. Punch की कीमत 6.67 लाख रुपये से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. दावा है कि ये गाड़ी 26.99km/kg का माइलेज देती है. बता दें कि CNG ऑप्शन में Punch सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलता है.
Hyundai Exter भी एक छोटी SUV है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये से 8.76 लाख रुपये तक है. ये 10 वेरिएंट में डुअल-सिलेंडर और सिंगल-सिलेंडर दोनों वेरिएंट्स में मौजूद है. दोनों ऑप्शन में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है. ये 69hp की पावर और 95.2 nm का टॉर्क देता है. फ्यूल एफिशिएंसी 27.10 किमी/किलोग्राम बताई गई है. इस कार में भी सिर्फ आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, ऑटोमेटिक नहीं.
Maruti Suzuki Fronx, Toyota TaisorFronx और Toyota Taisor बैज-इंजीनियर्ड सिब्लिंग्स हैं. माने कि दोनों में बैज, ग्रिल या ट्रिप पैकेज जैसे मामूली कॉस्मेटिक बदलाव होते हैं. बाकी ये लगभग एक जैसे ही होती हैं. अब Fronx और Toyota Taisor दोनों में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट मिलती है. ये 28.51km/kg का माइलेज देने का दावा करती है. Fronx CNG का प्राइस एक्स शोरूम 7.78 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये (डेल्टा और सिग्मा ट्रिम्स) के बीच है. लेकिन Taisor CNG सिर्फ ई वेरिएंट में मौजूद है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये है.

अगर Toyota Glanza या Maruti Baleno के बीच कंफ्यूज है, तो बता दें कि इन दोनों में भी लगभग सब एक जैसा सा है. इसके अलावा इन दोनों का इंजन भी Fronx और Toyota Taisor जैसा ही है. माने कि वहीं 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. ये दोनों हैचबैक 30km/kg का माइलेज देने का दावा करती है. Baleno CNG की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होकर 8.59 लाख रुपये (डेल्टा और जेटा ट्रिम्स) तक है. Glanza CNG का प्राइस 7.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Maruti Suzuki S-Presso एक माइक्रो SUV है. इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल-CNG इंजन लगा है, जो 56.7hp की पावर और 82.1nm का टॉर्क देता है. दावा है कि ये छोटी सी SUV 32.73km/kg का माइलेज दे सकती है. ये भी सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में आती है. S-Presso CNG की कीमत 4.61 लाख रुपये से 5.11 लाख रुपये के बीच है. बता दें कि ये सिर्फ LXi (O) और VXi (O) ट्रिम्स में अवेलेबल है.
Maruti Suzuki Alto K10अब ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ी की बात हो और इसमें Lord Alto का नाम न आए, ऐसा हो सकता है क्या? बता दें कि Alto K10 में 33.85km/kg का माइलेज देने का दावा किया गया है. बाकी, इस कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. Alto K10 कीमत इसके LXi (O) और VXi (O) ट्रिम्स के लिए 4.81 लाख रुपये से 5.31 लाख रुपये के बीच है.
Maruti Suzuki Celerioसिर्फ 5.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के प्राइस पर Celerio दावा करती है कि वो 34.43km/kg का माइलेज देती है. ये कार सिर्फ VXi वेरिएंट में बेची जाती है. बाकी Celerio में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर CNG-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 56.7hp की पावर और 82.1nm का टॉर्क जनरेट करता है.
जाते-जाते बता दें कि Maruti Suzuki Dzire और Maruti Suzuki Wagon R में भी माइलेज 33km/kg के ऊपर मिलता है. वहीं, इन दोनों की कीमत भी 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के अंदर है.
वीडियो: 'कुली' पर आमिर खान का बयान वायरल, प्रोडक्शन हाउस ने अफवाहों पर लगाई रोक













.webp)





