The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Hero MotoCorp Thums Up Launch Thunderwheels 2.0 Xtreme 250R win free bike by scan qr code

Hero और Thums Up दे रहे फ्री में Xtreme 250R जीतने का मौका, बस ये काम करना है

Thunderwheels 2.0 Xtreme 250R: Hero MotoCorp और Thums Up ने थंडरव्हील्स 2.0 के लिए हाथ मिलाया है. इस कैंपेन के तहत पिछले साल Mavrick 440 जीतने का मौका दिया गया था.

Advertisement
Hero Xtreme 250R Collab With Thums Up
Hero MotoCorp और Thums Up ने दूसरी बार थंडरव्हील्स के लिए हाथ मिलाया है. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
22 सितंबर 2025 (Updated: 22 सितंबर 2025, 03:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hero MotoCorp और Thums Up आपके लिए एक चमचमाती नई बाइक जीतने का मौका लेकर आए हैं. Coca-Cola के मालिकाना हक वाले थम्स अप और हीरो मोटोकॉर्प ने मिलकर Thunderwheels 2.0 नाम से एक प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है. इसमें आपको Xtreme 250R जीतने का मौक मिल रहा है. इसके कैंपेन में हिस्सा लेकर आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

कैंपेन और फ्री Xtreme 250R तो ठीक है, लेकिन ये बाइक जीतेंगे कैसे? इंटरेस्टेड कस्टमर को बस थम्स अप के स्पेशल एडिशन बॉटल पैक पर दिए गए QR कोड को स्कैन कर ऑनलाइन पार्टिसिपेट करना है. इसके बाद जो भी विजेता होगा, उसे Xtreme 250R (स्पेशल एडिशन या थंडरव्हील्स एडिशन) घर लाने का मौका मिल जाएगा.

ये पैक अगस्त 2025 से पूरे भारत में मिल रहे हैं. थंडरव्हील्स 2.0 कैंपेन खासतौर पर युवाओं के लिए लाया गया है, जो एडवेंचर, पावर और स्टाइल के साथ बाइकिंग का शौक रखते हैं. Xtreme 250R प्रीमियम 250cc स्ट्रीफाइटर में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और रोमांच मिलेगा.

ये दूसरी बार है जब हीरो और कोका-कोला ने आपस में हाथ मिलाया है. पिछले साल का थंडरव्हील्स कैंपेन काफी बढ़िया रहा था. पिछले साल Mavrick 440 थंडरव्हील्स एडिशन पेश की गई थी. इस बार कैंपेन में Xtreme 250R है. Xtreme 250R में लाल रंग के एक्सेंट के साथ पूरी तरह से काला रंग मिलेगा. 

hero
Hero  Xtreme 250R Thunderwheels 2.0  

इस पार्टनरशिप पर बात करते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया बिजनेस यूनिट (BU) के मार्केटिंग हेड आशीष मिधा ने कहा,

"पिछले साल थंडरव्हील्स को मिली शानदार प्रतिक्रिया ने साफ कर दिया कि ये पहल नई पीढ़ी के राइडर्स से कितनी गहराई से जुड़ती है. आज के युवा ऐसी बाइक चाहते हैं, जो उनके आत्मविश्वास और जुनून को दिखाएं. Xtreme 250R के साथ हीरो कंपनी पावर और स्टाइल के लिए डिजाइन की गई एक बाइक पेश कर रही है. थम्स अप के साथ ये पार्टनरशिप बोल्डनेस और एनर्जी को और बढ़ाती है."

Coca-Cola इंडिया में स्पार्कलिंग फ्लेवर्स की कैटेगरी हेड सुमेली चटर्जी ने कहा कि थम्स अप थंडरव्हील्स 2.0 उन बाइक राइडर्स के लिए हैं, जो रोमांच के साथ सीमाओं को पार करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए थम्स अप की बॉटल पैक पर दिए कोड को स्कैन करें.

ये भी पढ़ें: Maruti ने भी कारों के दाम कम कर दिए, 51 हजार से 1 लाख 30 हजार तक बचेंगे

बाइक की स्पेसिफिकेशन

Mavrick 440 की तरह जो Xtreme 250R विनर्स को दी जाएगी उसमें भी ज्यादा मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है. इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर में एक नया 250cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 29.58bhp की पावर और 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें डुअल चैनल ABS भी मिलता है. GST घटने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.66 लाख रुपये हो सकती है, लेकिन इस कैंपेन में इसे फ्री में घर ले जाने का मौका है.

वीडियो: दिल्ली टीम का कप्तान रह चुका ये पूर्व क्रिक्रेटर बनेगा BCCI अध्यक्ष!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()