The Lallantop

आपकी कार में होते हैं ये छिपे हुए सेफ्टी फीचर्स, मुश्किल घड़ी में बहुत काम आने हैं

Car hidden safety features: कार में ऐसे कई सेफ्टी फीचर्स होते हैं, जिनके बारे में हमें पता ही नहीं होता. ऐसे में हम कुछ फीचर्स के बारे में बता देते हैं, जो मुश्किल घड़ी में काम आएंगे.

Advertisement
post-main-image
मॉडर्न कारों में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. (फोटो-Pexels)

आजकल की मॉडर्न कारें सिर्फ ताकत और लुक में अच्छी नहीं होती हैं बल्कि इनके अंदर फीचर्स भी भर-भरकर मिलते हैं. कई फीचर्स तो मुसीबत में खूब काम आते हैं, लेकिन एक बड़ी दिक्कत है. इनके बारे में अक्सर कार कंपनियां बताती नहीं हैं. अगर बताती भी हैं, तो थोड़ा-बहुत ही बताती हैं. इसलिए हमें लगा कि कार के उन सेफ्टी फीचर्स (Car Hidden Emergency Features) पर बात जरूर होनी चाहिए, जिनकी काफी चर्चा कम होती है. ऐसे फीचर्स जो आपको कार में फंसने से बचाएंगे और ब्रेक फेल होने पर भी मदद करेंगे. 

Advertisement
गियर लॉक होगा अनलॉक 

आप कार में बैठे, चाबी लगाई लेकिन इंजन स्टार्ट नहीं हुआ और कार गियर मोड में अटक गई. अगर ऐसा कभी आपके साथ हो, तो चिंता की बात नहीं है. बस आपको गियर शिफ्टर के पास एक छोटा सा पीला बटन या स्लाइडिंग कवर ढूंढना है. जब ये मिल जाए, तो कार की चाबी वहां डालें और हल्के से दबाएं. इससे गियर लॉक रिलीज हो जाएगा. ऑटोमैटिक कारों में ये दिक्कत बड़ी आम है. 

car safety features
(फोटो-Pexels)
कार में फंस जाना

कभी कार में फंस गए, तो पैनिक करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एक दरवाजा बंद होता है, तो दूसरा खुल जाता है. दूसरे दरवाजे से हमारा मतलब पैसेंजर सीट या ड्राइवर सीट वाले दरवाजे से नहीं, बल्कि पीछे बोनट से है. देखिए, कभी आप कार में फंस जाए, तो बस बैकसीट पर जाना है. फिर सीट के ऊपर वाले हिस्से पर एक बटन खोजना है. उस बटन को दबाकर सीट फोल्ड हो जाएगी. फिर उससे निकल कर आप बोनट स्पेस में जा सकते हैं. यहां भी आपको एक बटन दिखेगा, जिसे दबाकर बोनट खुल जाएगा और आप बाहर निकल पाएंगे. बस आपको ये देख लेना है कि ये बटन आपकी कार में है या नहीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: मेघालय पुलिस को नहीं भाया 'मकसद', राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए एंगल की तलाश

ब्रेक फेल हो जाना

आप आराम से कार चला रहे हैं. लेकिन तभी आप नोटिस करते हैं कि कार में ब्रेक नहीं लग रहा है. ये सिचुएशन वाकई में घबराने वाली हो जाती है. क्योंकि ब्रेक फेल हो जाने से एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन हम कहेंगे कि इस स्थिति में भी घबराना नहीं है. बस कुछ बातों का ध्यान रखना है. मतलब, अगर कार की स्पीड तेज है और ब्रेक फेल हो जाए, तो हैंड ब्रेक नहीं लगाना है. क्योंकि इससे गाड़ी पलट सकती है.

car safety features
कार में ब्रेक फेल हो जाने पर तुरंत हैंडब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना होता है. (फोटो-Pexels)

इसलिए पहले तो कार की स्पीड कम कीजिए. अगर गाड़ी चौथे गियर में चल रही है, तो उसे तीसरे, फिर दूसरे और पहले गियर में लेकर आएं. इससे कार की स्पीड कम हो जाएगी. इसके बाद आपको हैंड ब्रेक दबा देना है. ऐसा कर आप बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं. जब कार से बाहर आ जाए, तो मैकेनिक को बुलाकर कार ठीक करवा लीजिए.

Advertisement
स्मार्ट चाबी की बैटरी खत्म हुई तो?

स्मार्ट चाबी (Key Fob) की बैटरी खत्म हो गई और रिमोट भी काम नहीं कर रहा, तो भी दरवाजा खोला जा सकता है. दरअसल, डोर हैंडल के नीचे एक छोटा होल या कवर होता है. इसे हटाने पर आपको मैकेनिकल key मिलेगी. उसका इस्तेमाल कर आप दरवाजा खोल सकते हैं.

ये फीचर्स लगभग सभी कार में मिल जाएंगे. मुश्किल घड़ी में बिना पैनिक किए इन्हें इस्तेमाल कैसे करना है, वो भी अब आपको पता है. 

वीडियो: Rapido राइडर को पहले महिला ने मारा था थप्पड़, नए वीडियो में सब दिख गया

Advertisement