The Lallantop

डीजल कार खरीदनी है, वो भी बढ़िया माइलेज वाली? इस लिस्ट पर नजर डाल लीजिए!

Most fuel efficient diesel car: अगर आप एक डीजल कार लेने का प्लान कर रहे हैं. वो भी बढ़िया माइलेज देने वाली कार, तो लिस्ट हमारे पास है. आज ऐसी कुछ डीजल कारों की बात करते हैं, जो पॉकेट पर भारी नहीं हैं और बेहतर माइलेज भी देती है.

Advertisement
post-main-image
न्यू Hyundai Venue में डीजल ऑटोेेमेटिक ऑप्शन है.

आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की खूब बात होती है. नया-नया शौक है जो रफ्तार पकड़ रहा है. फिर सदाबहार पेट्रोल कारें भी हैं जो हर किसी की पसंद हैं. इनके बीच में डीजल कारों पर ध्यान थोड़ा सा मतलब थोड़ा सा कम हुआ. लेकिन इसका मतलब ये न नहीं कि इनका रुतबा कम हो गया. ताकत के साथ माइलेज का संगम तो डीजल कार से ही बनता है. ऐसे में अगर आप भी डीजल कार लेने का मन बना रहे तो हम आपका काम थोड़ा आसान कर देते हैं. जेब पर हल्की और बेहतरीन माइलेज देने वाली डीजल कारों की लिस्ट ये रही.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Tata Nexon

Tata Nexon में 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 115hp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. नेक्सॉन में डीजल ऑप्शन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में उपलब्ध है. दावा है कि ऑटोमेटिक Nexon 24.08kmpl का माइलेज दे सकती है. वहीं, मैनुअल में ये गाड़ी एक लीटर डीजल में 23.23 की दूरी तय कर सकती है. Tata Nexon की एक्स शोरूम कीमत 9.01 लाख रुपये से 14.05 लाख रुपये के बीच है.

Mahindra XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है, जो 117hp की पावर और 300Nm का टॉर्क देता है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) का ऑप्शन मिलता है. कंपनी की मानें, तो MT की फ्यूल एफिशिएंसी 20.6kmpl और AT 21.2kmpl का माइलेज दे सकती है. इस कार के डीजल वेरिएंट की कीमत 8.95 लाख रुपये से 13.43 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है. ध्यान रहे कि नई Mahindra XUV 3XO RevX वेरिएंट में डीजल इंजन ऑप्शन नहीं मिलता है.

Advertisement
Mahindra Bolero

Mahindra Bolero का 1.5 लीटर इंजन 76hp की पावर और 210Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 7 सीटर SUV मैनुअल ऑप्शन में ही अवेलेबल है. इसकी ARAI रेटिंग 16.5kmpl है. इसका प्राइस 7.99 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. वहीं, Mahindra Bolero Neo एक लीटर डीजल में 18.04kmpl का माइलेज दे सकती है. Bolero Neo का प्राइस 8.49 लाख रुपये से 10.49 लाख रुपये है. इस SUV में भी 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. लेकिन ये इंजन 100hp की पावर और 260Nm का टॉर्क देता है.

diesel car
Bolero सिर्फ मैनुअल डीजल में अवेलेबल है. 
Hyundai Venue

Hyundai Venue की नई जनरेशन हाल ही में लॉन्च हुई है. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है. नई वेन्यू में डीजल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन भी अवेलेबल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.64 लाख रुपये से लेकर 15.51 लाख रुपये तक है. कंपनी का कहना है कि Venue MT में 20.99kmpl का माइलेज मिल सकता है. वहीं ऑटोमेटिक में ये एक लीटर डीजल में 17.90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. वैसे फर्स्ट जनरेशन के मुकाबले नई वेन्यू लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा भारी है. जिस वजह से इसके माइलेज में भी थोड़ी कमी आई है.पुरानी Venue डीजल मैनुअल का ARAI माइलेज 23.7kmpl है.

Kia Syros

Kia Syros में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है. ये इंजन 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस गाड़ी ARAI माइलेज मैनुअल में 20.75kmpl और ऑटोमेटिक में 17.65kmpl है. Syros की एक्स शोरूम कीमत 10.14 लाख रुपये से शुरू होकर 15.94 लाख रुपये तक जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: CNG गाड़ी लेनी है वो भी 'बहुत ज्यादा' माइलेज वाली? एक नजर इस लिस्ट पर डाल लीजिए

ये भी देखें

Hyundai Grand i10 एक हैचबैक है. इसमें 1.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.14 लाख रुपये से 7.59 लाख रुपये है. ये सिर्फ मैनुअल में अवेलेबल है. दावा है कि ये कार 24 kmpl का माइलेज दे सकती है. बाकी, Hyundai i20 भी अवेलेबल है, ये गाड़ी 25 kmpl का माइलेज दे सकती है. इसके अलावा Thar Facelift का 1.5 लीटर डीजल इंजन 15.2 kmpl का माइलेज दे सकती है. ये भी सिर्फ मैनुअल में ही उपलब्ध है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये के बीच में है.

वीडियो: लालू यादव के घर की कहानी, अदालत से किन आरोपों के लिए मिली राहत?

Advertisement