The Lallantop

गाड़ी-ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर और आधार से जोड़ना जरूरी, तरीका जान लें

Vehicles and Driving Licenses holder: सरकार की तरफ से रजिस्टर्ड वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर को मैसेज भेजा जा रहा है. इसमें लोगों से उनका मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
रजिस्टर्ड वाहनों के लिए मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी (फोटो-इंडिया टुडे)

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने सभी ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें लोगों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट या लिंक करने के लिए कहा जा रहा है. इसके लिए RTO ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं है. ये प्रक्रिया घर बैठे ही ऑनलाइन परिवहन पोर्टल से पूरी की जा सकती है. लेकिन सवाल है कि सरकार ये मैसेज भेज क्यों रही है. साथ ही ये प्रक्रिया ऑनलाइन कैसे पूरी की जा सकती है. 

Advertisement

परिवहन या ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित किसी भी सेवा का तुरंत अपडेट पाने या इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है. जैसे कि व्हीकल रजिस्ट्रेशन, जुर्माना, रिन्यूअल रिमाइंडर या अन्य ट्रांसपोर्ट सर्विस की जानकारी. इसके अलावा ये प्रोसेस सरकारी विभागों और नागरिकों के बीच बेहतर संचार बनाने के लिए भी जरूरी है. इसलिए सरकार ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और पंजीकृत वाहन मालिकों को मैसेज भेज रही है. मंत्रालय की तरफ से भेजे मैसेज में कहा गया है,

“सभी वाहन मालिकों से अनुरोध है कि वे अपने पंजीकृत वाहनों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के माध्यम से मोबाइल नंबर जोड़ें/अपडेट करें और कंफर्म करें. कृपया parivahan.gov.in पोर्टल पर जाएं और प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करें.”

Advertisement
mobile number update
मंत्रालय की तरफ से भेजा गया मैसेज

अब जान लेते हैं कि ये प्रक्रिया पूरी कैसे करनी है.

पहले आपको सरकार की परिवहन वेबसाइट पर जाना होगा. यहां वाहन और सारथी नाम से दो QR कोड दिखेंगे. इनके जरिए आप अपने नंबर को अपडेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG, हाइब्रिड, आपके लिए कौनसी कार बेस्ट है? ये पढ़कर दूर होगा कंफ्यूजन

Advertisement
नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया

नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले parivahan.gov.in के पोर्टल पर जाना होगा. यहां 'अपडेट मोबाइल नंबर वाया आधार' पर क्लिक करना होगा. फिर अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर लिखना होगा. इसके साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन की तारीख और वैलिडिटी भी बतानी होगी. आखिर में एक वेरिफिकेशन कोड डालकर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल नंबर अपडेट

ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको parivahan.gov.in के पोर्टल पर सारथी QR कोड स्कैन करना होगा. या फिर संबंधित पेज पर जाना होगा. इसके बाद DL नंबर लिखना होगा, फिर जन्मतिथि, राज्य और कैप्चा भरकर सबमिट करना होगा.

ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके व्हीकल या ड्राइविंग लाइसेंस से आपका मोबाइल नंबर और आधार लिंक हो जाएगा. अगर आपको कोई भी समस्या आती है, तो अपने नजदीकी RTO ऑफिस में जाकर आप नंबर को अपडेट कर सकते हैं. 

बता दें कि केंद्र और राज्य परिवहन विभाग, दोनों ही उन लोगों के लिए अभियान चला रहे हैं, जो जुर्माने से बचने के लिए अपना फोन नंबर और पता बदल रहे हैं.

वीडियो: 'कुली' ने कमाई में गिरावट के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला!

Advertisement