Toyota खरीदने का मन नहीं है, तो Lexus खरीद लो. Tata में मन नहीं लग रहा, तो Jaguar Land Rover ले लो. Mahindra चलाने का मन नहीं, लेकिन इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा की ही पसंद है, तो Automobili Pininfarina खरीद लो. (Hyundai Genesis India launch) मतलब अगर आपके पास अच्छा-खासा पैसा है और आपको किसी कंपनी की अफोर्डेबल कार नहीं चाहिए, तो उसके लग्जरी ब्रांड पर जा सकते हैं. जैसे कि हमने कुछ कंपनियों के ऊपर नाम बताए हैं. लेकिन जब ये ही बात Hyundai के लिए कहें, तो कोई जुगाड़ नजर नहीं आता. मतलब इसका तो लग्जरी ब्रांड भारत में है ही नहीं. पर अब ये इंतजार शायद खत्म हो सकता है. क्योंकि हुंडई का लग्जरी ब्रांड Genesis इंडिया में जल्द पधार सकता है.
लग्जरी कार सेगमेंट में जुड़ने वाला है Hyundai Genesis का नाम
Hyundai Genesis India launch: हुंडई का लग्जरी ब्रांड जेनेसिस भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है. मतलब कि कंपनी इसे भारत लाने पर विचार कर रही है. लेकिन इस ब्रांड की टक्कर भारत में पहले से स्टेबलिश कई लग्जरी ब्रांड्स से होने वाली है.
.webp?width=360)
दरअसल, हुंडई ने भारत में अपने लग्जरी ब्रांड को लाने के प्लान के बारे में बताया है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने बताया,
“हम लग्जरी को नई परिभाषा देने के लिए हुंडई के ग्लोबल लग्जरी ब्रांड, जेनेसिस के भारत में शुरुआत का मूल्यांकन कर रहे हैं.”
बाकी, अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है कि जेनेसिस की भारत में एंट्री कब होगी. लेकिन जब भी होगी, इसकी टक्कर कई प्रीमियम कारों से होने वाली हैं. क्योंकि प्रीमियम या लग्जरी कारों के लिए लोगों के बीच कुछ कारों के नाम रटे पड़े हैं. लोग जानते हैं कि 50 लाख रुपये से ऊपर की कार चाहिए, तो इस कंपनी के शोरूम में जाना है. इलेक्ट्रिक कार चाहिए, तो किस कंपनी के पास जाना है.

ऐसे में साऊथ कोरियन कंपनी जेनेसिस को बड़ी टक्कर के लिए तैयार रहना पड़ेगा. हालांकि, कंपनी का अफोर्डेबल ब्रांड यानी हुंडई भारतीय बाजार में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. जैसे उसकी Compact SUV Creta. ये कई महीनों से टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाए हुए है. यूं तो Genesis की सेडान कारों की लाइन बड़ी है. लेकिन हो सकता है कि ये ब्रांड भारत में मुख्य रूप से SUV पोर्टफोलियो पर फोकस करे. क्योंकि भारत में SUV का क्रेज लोगों के बीच काफी दिख भी रहा है. इनकी मार्केट ने देश में सेडान को बिल्कुल किनारे ला दिया है.
ये भी पढ़ें: SUV की आंधी में भी टिक गई Maruti Swift Dzire, आखिर क्यों?
ऐसे में Genesis कंपनी के पास दो छोटी SUV GV70 और GV60 EV भी हैं. इन्हें यहां लाने पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि GV80 कूपे के डिजाइन का ट्रेडमार्क जेनेसिस ने भारत में कराया है.
जेनेसिस भारत में हुंडई के पोर्टफोलियो से स्वतंत्र होकर काम करेगा. बाकी, कंपनी ट्रेडिशनल डीलरशिप बेस्ड बिक्री मॉडल से हटकर, डिजिटल-फर्स्ट रिटेल फॉर्मेट और प्रीमियम ग्राहक इंगेजमेंट से जेनेसिस को स्थापित करने का प्लान बना रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी बताया जा रहा है कि जेनेसिस अपनी कारें शुरुआत में कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBUs) से भारत लाएगी. इसमें G80 सेडान और GV80 एसयूवी भी शामिल होंगी. बाद में कंपनी चुनिंदा मॉडलों को भारत में ही असेंबल कर सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो कंपनी का कारों की प्राइस थोड़ा कम हो जाएगी.

अगर जेनेसिस शुरुआत में GV80 को भारत में लॉन्च करेगी, तो इसका मुकाबला Mercedes GLE, BMW X5 और Audi Q7 से हो सकता है. मतलब कि मध्यम आकार की लग्जरी SUV सेगमेंट में. लेकिन इतना है कि भारत में लग्जरी कार सेगमेंट काफी बढ़ रहा है. ऐसे में कंपनी अगर लोगों की पसंद समझ पाए, तो हो सकता है कि ये भारतीय बाजार में ग्राहकों की बड़ी संख्या को अट्रैक्ट कर सकता है. बाकी, महंगे ब्रांड्स के प्रति लोगों का प्यार देखकर Honda भी इंडिया में अपना लग्जरी ब्रांड Acura ला रहा था. फिलहाल, इसके आने की कोई खबर नहीं है.
2015 में बन गया था स्वतंत्र ब्रांडजाते-जाते बता दें कि जेनेसिस को साल 2015 में स्वतंत्र प्रीमियम ब्रांड के रूप में पेश किया गया था. मतलब नाम इसका हुंडई से ही जुड़ा है. लेकिन मार्केटिंग, बिजनेस ये सब कुछ जेनेसिस अलग से ही करेगी. इसका पहला इंडिपेंडेंट मॉडल G90 (कुछ मार्केट में इसे EQ900 भी बुलाया जाता है) 2017 में लॉन्च हुआ था. इसके बाद G80 सेडान और GV70 और GV80 SUV को मार्केट में उतारा गया. अभी साउथ कोरिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, रूस आदि कई देशों में जेनेसिस अपने मॉडल बेच रही है. इन देशों में ये लग्जरी ब्रांड अच्छा भी परफॉर्म कर रहा है. ऐसे में देखना होगा कि जब ये कार भारत में लॉन्च होगी, तो हुंडई लवर्स या लग्जरी कार लवर्स इस कार को कितना प्यार देते हैं.
वीडियो: शाहरुख खान और अल्लू अर्जुन साथ में काम करेंगे, प्रशांत नील की इस पैन-इंडिया फिल्म में दिखेगी जोड़ी!