दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है. मायावती पर इन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की थी. पहले BJP ने बयान की जानकारी न होने की बात कही थी. फिर दयाशंकर सिंह ने मायावती से माफ़ी मांग ली थी और आत्मसमर्पण की भी पेशकश की थी. पर तब तक देर हो चुकी थी.
पूरा ब्यौरा यूं है-
यूपी में चुनावी प्रचार की तैयारी में सारी पॉलिटिकल पार्टी जुटी हुई हैं. शुरू हो गया है एक-दूसरे को गरियाने के प्रोग्राम. इसी बीच यूपी में BJP के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती को अपमानजनक शब्द बोल दिए हैं. दयाशंकर सिंह ने कहा,
‘जो सपना देखा था कांशीराम जी ने, उस सपने को मायावती चूर-चूर कर रही हैं. आज मायावती जी टिकटों की इस तरह से बिक्री कर रही हैं. एक वेश्या भी अगर किसी से कॉन्ट्रैक्ट करती है जो जब तक पूरा नहीं कर लेती उसको नहीं तोड़ती है. पर ये देश की हमारी इतनी बड़ी नेता हैं तीन-तीन बार टिकट बदलती हैं. मायावती जी किसी को 1 करोड़ रुपये पर टिकट देती हैं, 1 घंटे बाद कोई 2 करोड़ रुपये देने वाला मिलता है तो उसको टिकट दे देती हैं. और शाम को 3 करोड़ दे देता है तो उसका भी (टिकट) काट करके उसको दे देती हैं. एक वेश्या से भी बदतर चरित्र की आज मायावती जी हो गई हैं.’
ये रहा वीडियो:
WATCH: UP BJP VP Dayashankar Singh uses derogatory language against BSP Chief Mayawati, compares her to a prostitutehttps://t.co/vic0uDhbkq
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
जब मायावती से इस बयान के बारे में पूछा गया तो वो बोलीं, ‘इस तरह के किसी पर पर्सनल नीचा दिखने वाले बयान BJP की फ्रशट्रेशन को दिखाते हैं.’बाद में मायावती राज्यसभा में बोलीं, ‘ये गाली मुझे नहीं, अपनी बहन-बेटी को दी है. मैंने कभी किसी को अपशब्द नहीं कहा. जनता बीजेपी को माफ नहीं करेगी. दयाशंकर को बीजेपी से निकाला जाए.’
These kind of derogatory statements show that BJP is frustrated with the growing public support for BSP: Mayawati pic.twitter.com/oOxu4DnCLy
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
मायावती ने कहा, ‘BJP की बढ़ती हुई ताकत की बौखलाहट है ये और कुछ नहीं है.’बाद में दयाशंकर ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है. कहा है ‘मायावती चाहें तो गिरफ़्तारी देने को भी तैयार हूं.’
I apologise for the remark I made: UP BJP VP Dayashankar Singh who compared BSP Chief Mayawati with a sex worker https://t.co/0dFcQJwgm2
— ANI (@ANI_news) July 20, 2016
BSP ki badhti hui taakat ki baukhlaahat hai ye, aur kuch nahin hai: Mayawati on Dayashankar Singh's (BJP) remarks pic.twitter.com/e68mvtYvdt
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
दयाशंकर के बयान से BJP के यूपी में पार्टी चीफ केशव मौर्य कन्नी काट ले गए. बोले- मुझे नहीं पता कुछ भी. अगर कुछ भी अपमानजनक पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
I don't know what he(Dayashankar) has said. If anything objectionable is found, party will deliberate on it:BJP UP party chief Keshav Maurya
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
कौन हैं ये दयाशंकर सिंह?
दयाशंकर सिंह बलिया के हैं. और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं. छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं. फिर भाजयुमो के नेता. बीजेपी में भी कई पदों पर रह चुके हैं. दयाशंकर सिंह हाल ही में हुए MLC चुनाव में हार गए थे.