The Lallantop
Advertisement

कंप्यूटर पर चलने वाले ये 5 एंटी वायरस सॉफ्टवेयर बढ़िया भी हैं और फ़्री भी!

एंटी वायरस डालना है बहुत ज़रूरी!

Advertisement
Img The Lallantop
5 बढ़िया और फ़्री वाले एंटी-वायरस प्रोग्राम देख लीजिए. (फ़ोटो: pixabay)
pic
अभय शर्मा
14 अप्रैल 2021 (Updated: 14 अप्रैल 2021, 12:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आपको कुछ ऐसे लोग भी मिल जाएंगे, जिन्होंने विंडोज़ के अलावा दूसरे कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में कभी सुना भी नहीं होगा. इसी पॉपुलैरिटी की वजह से विंडोज़ सिस्टम ही हैकर लोगों का टारगेट बनते हैं. हर तरह के वायरस इसी सिस्टम के लिए डिजाइन किए जाते हैं, ताकि कम मेहनत करके ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके.
एक कंप्यूटर वायरस असली दुनिया वाले वायरस की ही तरह काम करता है. ये एक प्रोग्राम को इफेक्ट करता है और फिर अपनी कॉपी बनाकर दूसरे प्रोग्राम तक पहुंच जाता है. एक वायरस कंप्यूटर के काम करने के तरीके को बदल देता है, मतलब कि गड़बड़ी ही गड़बड़ी.
विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम को सेफ रखने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एंटी-वायरस रखना चाहिए. ये पेनड्राइव या मेमोरी कार्ड में मौजूद वायरस से तो कंप्यूटर को बचाते ही हैं, साथ में इंटरनेट पर होने वाले हमलों से भी सुरक्षा करते हैं. हम आपको यहां पर 5 ऐसे एंटी वायरस के बारे में बता रहे हैं, जो बढ़िया भी हैं और फ़्री भी. AVG Antivirus FreeAvg 2
AVG एंटी वायरस ऐसा दिखता है.

एंटी वायरस की दुनिया में AVG का नाम बड़ा पुराना है. आप इसे AVG की वेबसाइट से इंस्टॉल करके इसके फ़्री वाले फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं. फ्री वर्ज़न में ये आपके कंप्यूटर को वायरस वग़ैरह से बचाता है, फ़िर चाहे वो किसी दूसरे डिवाइस से आया हो या फिर इंटरनेट से आया हो. Avast Free AntivirusAvast 2
Avast एंटी वायरस ऐसा दिखता है.

एवास्ट काफ़ी अच्छे एंटी वायरस में गिना जाता है. ये आपके कंप्यूटर की सिक्योरिटी सेटिंग को भी चेक करता है, ताकि वायरस और हैकर के खिलाफ किसी तरह की कोई ढिलाई न हो. आप चाहें तो इसका फ्री वर्ज़न चला सकते हैं, वरना फिर पैसे देकर ज़्यादा फीचर वाला पेड वर्ज़न ले सकते हैं. Kaspersky Security Cloud - FreeKaspersky
Kaspersky एंटी वायरस ऐसा दिखता है.

कैस्परस्काइ फीचर से भरपूर एंटी-वायरस है. कंपनी का कहना है कि इसका फ्री वर्ज़न पहचानता है कि आप अपने कंप्यूटर पर क्या कर रहे हैं. ये इसी जानकारी के हिसाब से आपको अलर्ट देता है और सामने से आने वाले हमलों को रोकता है. इसके फ्री वर्ज़न में काफ़ी कम फीचर हैं, मगर फिर भी आप रियल-टाइम प्रोटेक्शन वग़ैरह का इस्तेमाल कर सकते हैं. Sophos Home FreeSophos 2
Sophos एंटीवायरस ऐसा दिखता है.

सोफोस का फ्री और पेड दोनों वर्ज़न मौजूद हैं. बाकी फ्री एंटीवायरस के मुकाबले सोफोस का फ्री वर्ज़न कई सारे फीचर यूजर को देता है. रियल-टाइम प्रोटेक्शन के साथ-साथ ये खतरे को भांपने के लिए आर्टफिशल इन्टेलिजन्स का इस्तेमाल करता है. इसके अलावा ये वायरस के घराने के बहुत सारे मेम्बर को पहचानकर उन्हें पकड़ लेता है. Bitdefender Antivirus Free EditionBitdefender 2
Bitdefender  मैक पर ऐसा दिखता है.

सोफोस के अलावा फ्री वर्ज़न में सबसे अच्छे फीचर बिटडिफेंडर देता है. ये बड़ा हल्का फुल्का सा है, बैकग्राउंड में चलने में खास पता नहीं चलता और काम पूरा करता है. आप इसे इसकी वेबसाइट से इंस्टॉल कर सकते हैं. ये विंडोज़ 10 के साथ आराम से काम करता है.

Advertisement