Prashanth Neel देश के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने KGF औरSalaar जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. जिन्होंने मास फिल्मों का रंग-रूप ही बदलदिया. फिलहाल वो Jr NTR के साथ Dragon की तैयारी कर रहे हैं. इसे NTR-Neel नाम सेभी बुलाया जा रहा है. इस फिल्म के लिए पहली बार ग्लोबल जाने वाले हैं. प्रशांत कीफिल्में बड़े स्केल पर जरूर बनती हैं. मगर वो अपनी ज़मीन और कल्चर से जुड़ी रहतीहैं. KGF और 'सलार' भी ऐसी ही देसी फिल्में थीं. मगर ‘ड्रैगन’ से प्रशांत अपनास्टाइल बदलने जा रहे हैं. देखें वीडियो.