The Great Indian Kapil Show के आने वाले एपिसोड में Sanjay Dutt और Suniel Shettyनजर आने वाले हैं. इस एपिसोड का टीजर रिलीज किया गया. इसमें दोनों एक्टर्स ने अपनीज़िंदगी से जुड़े कई अनसुने किस्से सुनाए. इसी दौरान सुनील ने बताया कि संजय कोपार्टी करना बहुत पसंद है. उन्होंने Taj Hotel का दरवाजा ही तोड़ दिया था. सुनील नेबताया कि वो और संजय एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. काम खत्म होने के बाद सुनीलअपने होटल लौट जाते थे. लेकिन संजय पर पार्टी करने का जुनून सवार रहता था. सुनील येबात जानते थे इसलिए पहले ही अपने होटल की तरफ भाग जाते थे. देखें वीडियो.