सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन से जुड़ीदावे और आपत्तियां 30 सितंबर के बाद भी दाखिल की जा सकती हैं. आयोग ने कहा किसंशोधन की प्रक्रिया नामांकन की अंतिम तारीख तक जारी रहेगी. सुप्रीम कोर्ट राज्य केकुछ राजनेताओं की उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था. जिनमें ड्राफ्ट सूची परदावे-आपत्तियां दाखिल करने की 1 सितंबर की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की गई थी. देखेंवीडियो.