ICC पिछले काफी समय से महिला और पुरुष क्रिकेट को हर तरीके से बराबरी पर लाने कीकोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए 30 सितंबर से शुरूहोने वाले महिला विश्व कप (Womens World Cup) की प्राइज मनी बढ़ाने का फैसला कियाहै. इसके साथ ही ये टूर्नामेंट प्राइज मनी के लिहाज से क्रिकेट इतिहास का सबसेमहंगा वनडे टूर्नामेंट बन गया है. इस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी 2023 पुरुष वनडेवर्ल्ड कप से भी ज्यादा होगी. ICC ने एलान किया है कि महिला वर्ल्ड के लिए कुलप्राइज मनी $13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122 करोड़ रुपये) होगी. देखें वीडियो.