दो साल की लंबी साइकल, देसी-विदेशी कितने ही टूर, कोरोना का ब्रेक और ना जाने छोटी-बड़ी कितनी ही सीरीज़. तब जाकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का दिन आया है. सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हुई टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें ये ऐतिहासिक फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड के साउथैम्पटन पहुंच गई हैं. कप्तान विराट कोहली ने मैच से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. साथ ही अपने इरादे भी ज़ाहिर कर दिए हैं. देखिए वीडियो.