विराट कोहली के जलवे हैं. मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जानेवाले विराट की फ़ैन फॉलोइंग दुनिया भर में है. और इंडियन क्रिकेट टीम और रॉयलचैलेंजर्स बैंगलोर का ये सुपरस्टार पैसे भी खूब कमाता है. जानकारी के मुताबिक विराटकोहली का नेट वर्थ 1050 करोड़ है. यानी ये उनकी संपत्ति की टोटल वैल्यू है. पर क्याआप जानते हैं विराट ट्विटर या इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का कितना पैसा लेतेहैं? देखें वीडियो.