विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच के विवाद कभी हडलाइंस बटोरते रहे हैं. गंभीर केकोच बनने के बाद भी ये सवाल उठ रहे थे कि दोनों के बीच के रिश्ते कहीं टीम पर तोअसर नहीं डालेंगे. लेकिन चीजें अब बदल गई हैं. विराट और गंभीर अपने मनमुटाव दूर करचुके हैं. हाल ही में BCCI ने इन दोनों का एक धमाकेदार इंटरव्यू शेयर किया है. इसइंटरव्यू में दोनों प्लेयर्स एक दूसरे से बातचीत करते दिख रहे हैं.