यह मेसेज 2008 से वायरल हो रहा है. हर विशेष मौके जैसे सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण,किसी दूसरे ग्रह के पृथ्वी के पास आने के टाइम या किसी धूमकेतु के धरती के पास सेगुजरने की सूचना पर यह फिर से वायरल होने लग जाता है. कई भाषाओं में आने वाले इनमेसेजों में बस कुछ चीजें कॉमन रहती हैं, जैसे मोबाइल बंद करने का टाइम रात के12.30से 3.30 का और सब जगह नासा और बीबीसी का रेफरेंस जरूर होता है. हाल ही में दो ऐसीघटनाएं हुईं जिसकी वजह से यह मेसेज फिर से वायरल हुआ. हाल में घटी खगोलीय घटनाओं केबाद ये मैसेज एक बार फिर से खूब वायरल हो रहा है. क्या है इसकी सच्चाई बता रहा हैदी लल्लनटॉप.