समय बलवान है. करोड़ों से कौड़ियों का सफर समय की कराता है. इससे आगे दर्शन कीबातें करने से पहले मूल बात कह दी जाए. सतीश कौल नाम के एक्टर. 300 से ज्यादाहिंदी-पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया. दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, अनिल कपूर, शाहरुखखान, गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया. शाहरुख के साथ सर्कस सीरियल मेंथे. तो कर्मा फिल्म में दिलीप कुमार के बेटे सुनील का रोल किया था. इसके अलावा खेल,प्यार का मंदिर, राम लखन और प्यार तो होना ही था में भी मजबूत रोल्स में रहे. कभीकामयाब एक्टर रहे, करोड़ों में खेलने वाले सतीश आजकल बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं.पंजाब में सत्या नाम की एक आंटी जी के घर में एक कमरे में पड़े रहते हैं. वही उनकेखाने से लेकर दवाओं तक का इंतजाम करती हैं.