उस्मान क़ादिर. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके बोलर. क़ादिर कुछ वक्त पहलेतक पाकिस्तानी T20I टीम के परमानेंट मेंबर थे. लेकिन आजकल वह टीम से बाहर हैं. औरउन्हें लगता है कि टीम के कप्तान बाबर आज़म से दोस्ती ने उनका बड़ा नुकसान किया.दाहिने हाथ से लेग स्पिन फेंकने वाले उस्मान की जगह बाद में शादाब खान ने ली. वहटीम के वाइस-कैप्टन भी बने. देखें वीडियो.