राजदीप सरदेसाई के कई परिचय हैं. एक ये कि वो जाने-माने पत्रकार हैं. दूसरा ये किवो बेहतरीन क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई के बेटे हैं. तीसरा परिचय जो 2014 में जुड़ा किवो राइटर भी हैं. पहली किताब राजनीति पर थी. अब उनकी दूसरी किताब तैयार है, जोक्रिकेट पर है. नाम है- Democracy's XI: The Great Indian Cricket Story. सौरभद्विवेदी ने इंटरव्यू लिया तब किताब पर तो चर्चा हुई ही, साथ ही चर्चा हुई राजदीपसरदेसाई के क्रिकेट के किस्सों पर भी.