गैरी सोबर्स टीम में एक बॉलर के रूप में टीम में आये थे. लेकिन अपनी पहली पारी सेही उन्होंने दिखा दिया था कि उनमें बैटिंग करने की भी क्षमता है. धीरे-धीरे उनकाखेल निखरता गया और समय के साथ वो एक मंझे हुए ऑलराउंडर के रूप में निकल कर सामनेआये. उनके ऊपर किताब भी लिखी गई है जिसका नाम 'सर गैरी स्टोरी ऑफ गारफील्ड सोबर्स'है.