1983 विश्वकप के चंद महीनों बाद ही वेस्ट इंडीज को भारत से बदला लेने का मौका मिलगया. वो छह टेस्ट की सीरीज़ खेलने भारत आए. दौरे की शुरुआत हुई कानपुर से. गुस्साएकैरेबियन खिलाड़ियों ने भारत को पारी और 83 रनों से रौंद दिया. इसके बाद दिल्लीटेस्ट में थोड़ी बहुत इज़्ज़त बचाई और मैच ड्रॉ हो गया. अहमदाबाद आते-आते फिर सेवेस्टइंडीज़ की टीम हावी हुई और सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली. अब सीरीज़ का चौथाटेस्ट खेलने के लिए टीमें बॉम्बे पहुंच गईं. ये कहानी भी उसी बॉम्बे टेस्ट कीहै.देखिए वीडियो.