सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान. मंगलवार 19 फरवरी को भारत पहुंचे.उसके एक रोज़ पहले ही वो पाकिस्तान का दौरा ख़त्म कर सऊदी लौटे थे. प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी उन्हें लेने एयरपोर्ट पहुंचे. प्रोटोकॉल तोड़ गले लगाया. मोदी सरकारमें गले लगाने को 'hugplomacy' कहा जाने लगा है. आइए समझते हैं कि आखिर क्योंक्राउन प्रिंस की इतनी मेहमाननवाजी कर रही है भारत सरकार?