जसप्रीत बुमराह ने हाल में सबसे फिट भारतीय क्रिकेटर में अपना नाम लिया था. क्योंकिफिटनेस की बात होती है तो लोगों की जुबान से विराट कोहली का नाम ही निकलता है. उसकेबाद अब स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन से सवाल किया गया कि सबसे सटीक कवर ड्राइव कौन साखिलाड़ी है. इस पर उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बैटर मार्कस ट्रेसकॉथिक का नाम लिया.उन्होंने इंडियन टीम से विराट, सचिन, गांगुली में किसी का नाम तक नहीं लिया. अधिकजानने के लिए देखें वीडियो.