पीयूष मिश्रा जाने-माने लेखक, कवि, गीतकार और अदाकार हैं. दी लल्लनटॉप अड्डा परउन्होंने अपने एनएसडी पर लिखे गए नाटक 'हैम्लेट कभी बॉम्बे नहीं गया' की कहानी साझाकी है, जिसमें एक्टिंग के प्यार में दिल्ली आए नौजवानों की हालत पर तंज़ कसा गया है.वीडियो में पीयूष की ज़बानी सुनिए ये कहानी.