पाकिस्तान का वर्ल्ड कप कैंपेन शुरू हो गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनलस्टेडियम में बाबर आजम की टीम का सामना द नीदरलैंड्स (Pak vs Ned) से हुआ.नीदरलैंड्स के कैप्टन स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसलालिया. बाबर आजम (Babar Azam) नहीं चले. पांच रन बनाकर वनडे क्रिकेट का नंबर वनबल्लेबाज़ आउट हो गया. बाबर को स्पिनर कोलिन ऐकरमैन ने आउट किया. देखें वीडियो.