CSK के लिए खेल चुके मीडियम पेसर मोहित शर्मा ने धोनी को लेकर कई बाते बताईं.यूट्यूब चैनल टू स्लॉगर्स पर इस घटना का ज़िक्र करते हुए मोहित बोले,'हम लोग डगआउट में थे. हम चिल्ला रहे थे- मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ. लेकिन उन्होंनेपीछे मुड़कर देखा भी नहीं. वो गए तो लगा कि भाई शेर घुस गया है. वह तुरंत ही आउटहुए थे और पहले से गुस्से में थे. वह उस वक्त ग्राउंड में होना चाहते थे, क्योंकिआमतौर पर वह चीजें दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ते.वह आए, बैठे और एकाएक, ये हो गया. वह बोले- क्या इसने नो-बॉल दी थी? हमने कहा- हां, दिया तो था. इसके बाद तो वो नहीं रुके. जब वह लौटे तो मुझसे लैपटॉप लाने केलिए कहा. फिर वीडियो एनालिस्ट ने उन्हें वो वीडियो दिखाया. और फिर वह बोले- ये तोनो बॉल थी ही.'