दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि 'रामायण' के स्पेशल इफेक्ट्स कौनसी हॉलीवुड फिल्मों के VFX बनाने वाली टीम तैयार करेगी. प्रभास की महाकमाऊ फिल्म'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड किस फिल्म ने तोड़ दिया है, ये भी बताएंगे. साथ ही बातकरेंगे शाहरुख खान और अजय देवगन को मिले लीगल नोटिस के बारे में. देखिए आज कासिनेमा शो.