पूर्व बसपा विधायक छोटे सिंह चौहान को 1994 के दोहरे हत्याकांड के सिलसिले मेंआजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. 8 सितंबर को दोषी ठहराए जाने के बाद, 11 सितंबरको उनकी सजा का ऐलान किया गया. चौहान ने एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दियाऔर उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. स्थानीय चुनावों के दौरान राजनीतिकप्रतिद्वंद्विता से उपजे इस मामले में बिनौरा बैध गांव में राजकुमार उर्फ राजा भैयाऔर जगदीश शरण की हत्या शामिल थी. 1995 में शुरू हुए इस मुकदमे में कई बार देरी हुईऔर 2005 में राज्य सरकार ने इसे वापस भी ले लिया. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्टने इस वापसी को रद्द कर दिया और मुकदमे में तेजी लाने का आदेश दिया. वर्षों कीकानूनी लड़ाई के बाद, चौहान, जो कभी बसपा से विधायक रहे थे, को अब आजीवन कारावास कीसजा सुनाई गई है. क्या है इस हत्याकांड की कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.