सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि नींद की कमी या ख़राब नींद दिल पर किसतरह असर डालती है. हार्ट अटैक या स्ट्रोक के रिस्क से नींद का क्या संबंध है. क्यास्लीप एपनिया जैसे डिसऑर्डर, दिल की बीमारियों का रिस्क बढ़ाते हैं. और, नींदसुधारने के लिए क्या करें ताकि दिल सुरक्षित रहे. साथ ही, दो बातें और पता करिए.पहली, ओबीस बच्चे अब कुपोषित बच्चों से ज़्यादा! दूसरी, कद्दू के बीज खाने केफायदे जानते हैं? वीडियो देखें.