सत्यपाल मलिक. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल. 21 नवंबर को उन्होंने विधानसभा को भंगकरने का ऐलान किया. ऐसा करके वो राज्य की एक पुरानी परंपरा में शामिल हो गए हैं.जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग करने और गवर्नर रूल लगाने की रवायत काफी पुरानी रहीहै. यूं सत्यपाल सिंह हमेशा-हमेशा के लिए इस हिस्ट्री का पार्ट हो गए हैं. हिस्ट्रीपढ़ने और जानने की चीज है. इसीलिए हम आपको सत्यपाल सिंह की थोड़ी सी प्रोफाइल बतारहे हैं.