महेंद्र सिंह धोनी. कैप्टन कूल. द ग्रेट फिनिशर. बेहतरीन विकेटकीपर. आज़ादी वालेदिन 15 अगस्त को उनके इंस्टाग्राम पर ऊपर लिखे गीत के साथ एक कोलाज दिखता है. धोनीके करियर की तस्वीरें. और इसी के साथ रिटायरमेंट की बात लिख देते हैं. 7 नंबर कीजर्सी पहनने वाला झारखंड के रांची से निकला लड़का, ग्लव्स को बार-बार खोलकर बंदकरते हुए लंबे-लंबे अनगढ़ शॉट्स भांजने वाला, चीते की तरह पिच पर दौड़ने वाला येशख्स भारतीय क्रिकेट का कितना बड़ा नाम है और रहेगा, इस पर बातें होती रही हैं.होती रहेंगी. फिलहाल उनके करियर के कुछ बड़े मोमेंट्स पर सरसरी निगाह डालते हैं.देखिए वीडियो.