ट्रेविस हेड के बाद IPL 2024 में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)ने कमाल कर दिया है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 23 मार्च को हुए मैच में स्टोइनिस ने गजबपारी खेली. शतक लगाया. ऐसा लगाया कि CSK के जबड़े से जीत छीन लाए. आखिरी ओवर में 19रन कूट दिए. मैच के बाद स्टोइनिस का अब एक वीडियो वायरल है. इसमें वो CSK के पूर्वकप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते दिख रहे हैं. स्टोइनिस ने धोनी के बारे में क्याबोला जानने के लिए वीडियो देखें.