मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लल्लनटॉप अड्डा पर पत्रकारिता के साथ-साथ कईमुद्दों पर बात की है. राजदीप सरदेसाई के बार में कम ही लोग ये जानते हैं कि उनकेपिता एक क्रिकेटर थे, अगर आप ये बात जानते भी हैं कि उनके पिता क्रिकेटर थे तो येबात नहीं जानते होंगे कि उनके पिता को क्रिकेट एक दर्जी ने सिखाया. राजदीप सरदेसाईने अपनी ज़िंदगी से ज़ुड़े कुछ ऐसे ही रोचक किस्से लल्लनटॉप अड्डे पर सुनाए जिसेआपको ज़रूरी सुननी चाहिए.