गज़ब देश है हमारा. लोग जिन्हें हीरो बनाते हैं, सर-आंखों पर बिठाते हैं उनके बारेमें भी गूगल पर जाने क्या-क्या खोजते रहते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि पीवीसिंधु ने Tokyo 2020 Olympics में बैडमिंटन का ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है. और इस जीत केबाद गूगल पर उनका ट्रेंड होना तो तय ही था. जाहिर तौर पर लोग सिंधु के बारे में औरज्यादा जानने की कोशिश में गूगल पर ही जाते. देखिए वीडियो.