सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन. इडियन बल्लेबाजों ने रनों का वो अंबार लगा दिया जिसकीकिसी को उम्मीद भी नहीं थी. पहले पुजारा अपने करियर के चौथे दोहरे शतक से 7 रन दूररहे गए और फिर ऋषभ पंत ने जो स्टेरिंग संभाला तो क्या गजब की पारी खेल डाली. पंत नेनाबाद 159 रनों की पारी खेली. 189 गेंदों में 15 चौके और एक छक्का मारा. साथ दियारवींद्र जडेजा ने जिनके बल्ले से 81 रन निकले और जैसे ही जडेजा आउट हुए इंडिया कास्कोर 622/7 हो गया और विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. इंडिया की तरफ से इस आखिरीऔर निर्णायक मैच में ये स्कोर दुनिया की किसी भी टीम की कमर तोड़ने के लिए काफी है.