हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ पहला T20I हारगई है. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में हुए इस मैच को भारत ने चार रन सेगंवाया. पांच मैच की सीरीज़ में अब भारत 1-0 से पीछे है. वर्ल्ड नंबर वन T20I टीमभारत, इस मैच में जीत के लिए जरूरी 150 रन नहीं बना पाया. सातवें नंबर की टीम वेस्टइंडीज़ ने उन्हें 145/9 के टोटल पर रोक लिया. और भारत की ये हार सोशल मीडिया परबैठे फ़ैन्स को बर्दाश्त नहीं हुई. देखें वीडियो.