Bangladesh से Test Series जीतने के बाद टीम इंडिया ने T20 में भी शानदार खेलदिखाते हुए क्लीन स्वीप कर लिया है. मैच के बाद टीम के कोच Gautam Gambhir ने अपनेइंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम की एक फोटो पोस्ट कर साथ में एक कैप्शन भी लिखा है. येपोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और तब से चर्चा का विषय बना हुआ है. क्या है इसपोस्ट में, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.