भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जा रहाहै. दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियन बोलर्स ने शुरुआतमें भारतीय बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाल दिया. मैच के दूसरे दिन कंगारू बोलर्सने 139 रन के स्कोर तक भारत के 7 विकेट आउट कर दिए थे. हालांकि इसके बाद अक्षर पटेलने रविचन्द्रन अश्विन के साथ मिलकर 114 रन की पार्टनरशिप की और भारत को मुश्किल सेनिकाल दिया.