आमतौर पर एक इंसान में दो किडनियां होती हैं. अगर किसी वजह से किडनी खराब हो जाएतो ट्रांसप्लांट के जरिए नई किडनी लगा दी जाती है, और पुरानी किडनी को हटा दियाजाता है. लेकिन क्या आपने कभी 5 किडनियों वाले इंसान के बारे में सुना है? चेन्नईके अस्पताल में एक मरीज है, जिसके शरीर में 5 किडनियां हैं. उसका तीसरी बार किडनीट्रांसप्लांट हुआ है. वीडियो देखिए.