2017 विधानसभा चुनाव में नादौन सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंहसुक्खू ने बीजेपी के विजय अग्निहोत्री को 2,349 वोटों से हराया. नादौन ऐतिहासिक रूपसे समृद्ध, लेकिन विकास की निगाह से पिछड़ा दिखता है. हालांकि, इसका एक कारण ये भीहै कि इस इलाके में गांव बहुत हैं. लोग मुख्यत: खेती पर निर्भर हैं. 2012 के चुनावमें इस सीट पर बीजेपी को 15 साल बाद जीत मिली थी. 2017 में कांग्रेस ने इस सीट परप्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू को उतारा था. वीरभद्र सिंह का ये आखिरी चुनावमाना जा रहा था, ऐसे में सुक्खू के 2022 के रास्ते के लिहाज़ से ये चुनावमहत्वपूर्ण था. सुक्खू हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं.