द लल्लनटॉप की दो टीमें गुजरात चुनाव कवर करने निकली हैं. उनमें से एक टीम हीरापहुंची नर्मदा जिले के देदियापाड़ा विधानसभा सीट के एक सरकारी स्कूल में. मोटिकरवाईगांव का यह स्कूल पूरी तरह से खपरैल से बना है, जो गुजरात सरकार के बड़े-बड़े विकासके दावों की पोल खोलता है. 1972 में बने इस स्कूल में अब तक सिर्फ एक बार रिपेयरिंगहुई है. पांचवी तक के इस स्कूल में बस दो कमरे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैकि गुजरात में शिक्षा का क्या हाल है. अब भी बच्चे टाट पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं,जो फटा हुआ है. गुजरात के शिक्षा का पूरा हाल वीडियो में देखिए: