फ़ाफ़ डु प्लेसी. साउथ अफ्रीकी टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज. 17 फरवरी की सुबह तक तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान थे. अब नहीं होंगे. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. कप्तानी छोड़ने के बाद डु प्लेसिस ने कहा कि वे प्लेयर के तौर पर टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खत्म हुई हालिया टेस्ट सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को 1-3 की करारी हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से डु प्लेसी की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे थे.