स्वाइन फ्लू एक तरह का वायरस है जोकि आमतौर पर सुअरों में ही फैलता था. इसीलिए इसे पिग इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है. मार्च 2009 में मैक्सिको में इसके सबसे पहले इंसानों में फैलने की खबर आई.