भयंकर वायरल. यानी दिन भर की वायरल खबरें एक साथ. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं आदित्य ठाकरे के शपथ ग्रहण सामारोह की. टिक-टॉक वीडियो बनाने वालों को लेकर किए गए रेल मंत्रालय के ट्वीट की. चलती ट्रेन में डिलीवरी कराने वाले सेना के डॉक्टर्स की. और एक लिंक पर क्लिक कर 50 हजार रुपए गंवाने वाले लड़के की. साथ ही बात करेंगे सऊदी अरब में कपड़ों की वजह से गिरफ्तार होने वाले लोगों की. देखिए आज का भयंकर वायरल.